बांग्लादेश कैफे हमले से जुड़े 11 आतंकी मारे गए

ढाका । बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने तीन ठिकानों पर धवा बोलकर एक जुलाई के कैपफे हमले से जुड़े 11 संदिग्ध् आतंकियों को मार गिराया। एक ठिकाने पर जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) प्रमुख के मौजूद होने की सूचना मिली थी। हालांकि, उसके मारे जाने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। होली आर्टिजन बेकरी पर आतंकी हमले में भारतीय युवती समेत 22 लोगों की मौत हो गई थी। बांग्लादेश के गृह मंत्राी असदुज्जमान खान  ने 11 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने आतंकियों के जेएमबी से जुड़े होने की आशंका जताई है। एक ठिकाने पर सात आतंकी मारे गए। यहां आकाश की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
बाकी चार आतंकी दो अन्य जगहों पर मुठभेड़ में मारे गए। खान ने बताया कि आतंकियों को समर्पण के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। जेएमबी के तार इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने की आशंका है। आइएस ने कैफे हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। बांग्लादेशी नेतृत्व देश में आइएस की मौजूदगी को शुरुआत से ही नकारता रहा है।  इस हमले के बाद से तीन दर्जन से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं। इसमें हमले का मुख्य साजिशकर्ता बांग्लादेश मूल का कनाडाई नागरिक तमीम अहमद चौधरी भी शामिल है।