Award for cheating
विकासनगर। Award for cheating जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि जनता से सफेद झूठ बोलने धोखा देने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जो कि उद्योग मंत्री भी हैं को देश का सर्वश्रेष्ठ सीएम अवार्ड मिलना चाहिए।
नेगी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि गत वर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया तथा उक्त के पश्चात त्रिवेंद्र लगातार हजारों करोड रुपए के निवेश को धरातल पर उतरने की बात कह चुके हैं |
गत माह पूर्व भी सरकार लगभग 40000 करोड के निवेश की बात धरातल पर उतार दिए जाने की बात समाचार पत्रों में झूठे विज्ञापनों के माध्यम से प्रसारित प्रचारित कर चुकी है|

नेगी ने कहा कि ताजा आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि अब तक इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू के सापेक्ष 100 रुपए का निवेश भी धरातल पर नहीं उतरा है, जो कि सिर्फ और सिर्फ झूठी वाह-वाही लूटने जैसा घृणित कार्य है।
हवाई तौर पर 111 एमओयू पर कार्य चल रहा है
वास्तविकता यह है कि अभी तक सिर्फ कागजों में यानी हवाई तौर पर 111 एमओयू पर कार्य चल रहा है, जिसमें 14163 करोड़ का निवेश होगा, लेकिन यह कब होगा ऊपरवाला ही जानता है।
त्रिवेंद्र राज में अब तक हजारों जो बंद हो चुके हैं तथा हजारों उद्योग बंदी के कगार पर है। नेगी ने कहा कि मोर्चा पूर्व में भी सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ इन्वेस्टर समिट के झूठे निवेश के मामले में मुकदमा दर्ज कराने हेतु राजभवन से भी आग्रह कर चुका है।
मोर्चा प्रदेश की जनता, खासकर युवाओं से आग्रह करता है कि सरकार के इस सफेद झूठ का मुंह तोड़ जवाब दें तथा जागरूक हों।
जरा इसे भी पढ़ें
विवेचना लंबित रखी गयी तो नपेंगे थानेदार
खनन माफियाओं ने 4000 करोड़ का अवैध कारोबार किया
जो गनर के हकदार भी नहीं उन्हे सीएम ने दी थी जेड़ श्रेणी की सुरक्षा