नई दिल्ली,। कश्मीरी गेट इलाके में पेपर में फेल होने के डर से सुसाइड के लिए निकली एक 11 वीं कक्षा की छात्रा को ऑटो वाले ने बचा लिया। वह अकेली कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर बदल जा रही थी। इसी दौरान ऑटो वाले ने उससे पूछा, लेकिन छात्रा कुछ नहीं बोली तो संदेह के आधार पर उसने पुलिस को कॉल कर दिया।
प्यार से पुचकार उसे एसएचओ मंगेश व स्टाफ ने भरोसे में लेकर पूछा तो बताया कि वह एग्जाम में फेल होने के डर से परिवार वालों का सामना नहीं कर सकेगी। लिहाजा वह सुसाइड करने निकली है। पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना देर रात करीब पौने आठ बजे की है। ऑटो ड्राइवर सुनील वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक छात्रा रहस्यमयी हालत में फ्लाईओवर के टॉप पर चढ़ने फिर झांकने की कोशिश कर रही है।
उसने पुलिस को कॉल कर दिया। टीम के साथ वूमने कांस्टेबल अंशु भी पहुंची। काउंसलिंग की गई। उसने बताया कि उसका आज पेपर खराब हुआ है। वह सीलमपुर इलाके की रहने वाली है। फेल होने के डर से बिना बताए घर से निकल गई थी। पुलिस ने वहां पता लगाया तो मालूम चला कि पिता ने दोपहर 3 बजे उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वाले उसे तलाश रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया।