आॅस्ट्रेलियाई पीएम के साथ मोदी ने किया मेट्रो का सफर, पहुंचे अक्षरधाम मंदिर

pm modi austrelia pm

नई दिल्ली। चार दिवसीय दौरे पर भारत आए आॅस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री माल्काॅल्म टर्नबुल को आज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की सैर कराई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने मंडी हाउस से अक्षरधाम तक मेट्रो में सपफर किया। पीएम मोदी के अचानक आगमन पर मेट्रो पर काफी भीड़ जुट गई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन भी किया। दोनों नेताओं ने स्टेशन पर लगे रूट चार्ट को भी कुछ देर तक देखा। सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो के पीछे के चार डिब्बे खाली करा दिए गए थे।

दोनों नेताओं के मंडी हाउस पहुंचने पर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।  सफर के दौरान दोनों देशों के पीएम आपस में बातचीत कर दिखे। पीएम मोदी के साथ तस्वीर को फोटो शेयर करते हुए आॅस्ट्रेलियाई पीएम ने लिखा, य्नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में हूं। 2002 से 212 किलोमीटर और 159 स्टेशन बन चुके हैं। मेट्रो ट्रेन के भीतर आॅस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी खींची।