अटारी बॉर्डर पर ट्रकों की जांच के लिए लगेंगे स्कैनर

नई दिल्ली। पंजाब के अटारी बार्डर पर समेकित जांच केंद्र (आई.सी.पी.) पर पाकिस्तान समेत दूसरे देशों से माल लेकर आने वाले वाहनों की जांच के लिए केंद्र सरकार ने संपूर्ण ट्रक स्कैनर लगाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने निविदा मंगा ली है और जल्द ही इच्छुक कंपनी को स्कैनर लगाने की अनुमति दे दी जाएगी। राज्यसभा सांसद व पंजाब भाजपा इकाई के प्रवक्ता श्वेत मलिक ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अमृतसर के अटारी बार्डर पर रोजाना भारत व मध्य एशिया के देशों पाकिस्तान, अपफगानिस्तान, ईरान व अन्य देशों से अरबों रुपए के सामान का आयात-निर्यात होता रहता है।

यहां स्कैनर न होने से ट्रकों को कई दिन तक जांच के लिए खड़ा रहना पड़ता है जिससे करोड़ों का नुकसान होता हैद्य दूसरी ओर, सुरक्षा की दृष्टि से हथियार व नशीले पदार्थों के भी आने का खतरा बना रहता है। यहां पर सुरक्षा के लिए डाॅग स्कवायड होता है जिससे चूक की गुंजाइश भी रहती है। मलिक ने कहा कि पिछली यूपीए सरकार के कार्यकाल से ही यहां पर स्कैनर लगाने की मांग की जाती रही। तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम व सुशील कुमार शिंदे ने भी स्कैनर लगाने का भरोसा दिलाया था। बावजूद यह हो न सका। मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष यह मांग उठाने पर उन्होंने तुरंत ट्रक स्कैनर लगाने के निर्देश दे दिए जिसके बाद मंत्रालय ने निविदा जारी कर स्कैनर लगाने के लिए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित किया हैद्य जल्द ही स्कैनर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।