अश्विन ने भारत में पूरे किए 1000 टेस्ट रन

नई दिल्ली । इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन आर. अश्विन ने 72 रन की पारी के दौरान भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने भारत में 25 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में अबतक 1017 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही अश्विन 500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 7वें क्रिकेटर बन गए। अश्विन ने 33 साल बाद भारत के लिए यह कारनामा किया। उन्होंने 2016 में अब तक 10 टेस्ट मैचों में 545 रन बनाए हैं और 56 विकेट चटकाए हैं। अश्विन से पहले भारत के महान आॅलराउंडर कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में दो बार यह कारनामा किया है।

कपिल देव ने वर्ष 1979 में 17 टेस्ट मैच खेलकर 619 रन बनाए थे और 74 विकेट लिए थे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसके बाद 1983 में एक बार पिफर यह उपलब्धि दोहराई और 18 टेस्ट मैचों में 576 रन बनाए तथा 75 विकेट झटके। यदि स्पिनरों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा करने वाले विश्व के दूसरे स्पिनर हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और शानदार स्पिनर रहे डेनियल विटोरी ने यह उपलब्धि हासिल की थी। वैसे विश्व क्रिकेट में टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में 500 या उससे अधिक रन और 50 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकाॅर्ड सबसे पहले इंग्लैंड के महान आलराउंडर इयान बाॅथम ने किया था। उन्होंने साल 1978 में 12 टेस्ट मैचों में 597 रन बनाए और 66 विकेट चटकाए थे।