विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने भूमि पूजन के साथ किया शिलान्यास

पूजा करते विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल।

अल्मोड़ा। प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने आज लमगड़ा विकास खण्ड के कल्टानी-खिरसोड़ा मोटर मार्ग का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। इस अवसर पर  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 315.72 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 6.500 किमी मोटर मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय जनता को यातायात की सुविधा का लाभ मिलेगा।  अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वे उक्त मोटर मार्ग का लाभ केवल यातायात के लिय नही बल्कि अपने कृषि, पशुपालन को बढावा देते हुये अपने उत्पाद को सीधे बाजार पहॅुचाने तथा अपना आर्थिक जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने में करें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ने का है और इस हेतु उनके द्वारा कई योजनायें बनाई गयी है जिसका लाभ आने वाले समय में क्षेत्रीय जनता को मिलेगा।

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुय लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने थामथोली, बाराकोट, चगेठी, गुणादैत्य, काफलीखान, सुवाखान, सांगड़, हाथीखान, छडौजा, लमगड़ा, जलना आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क कर लोगों की जनसमस्यायें सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कमला आर्या, दिवान सतवाल, दीपक मलड़ा, प्रधान पूरन पाण्डे, धीरेन्द्र बोरा, देवेन्द्र बिष्ट, सूरज नगरकोटी, धर्म सिंह फत्र्याल, बिशन सिंह, भुवन राम, सुरेश उप्रेती, शोभा रावत, अनिल मेर, नवल रावत, सूरज फत्र्याल, उमेश बिष्ट, मोहन सिंह, सुन्दर सिंह, पूरन पाण्डे, हरीश डसीला, महेन्द्र फत्र्याल, सहायक अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0 के0एन0सती सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे। इसके बाद मा0 विधानसभा अध्यक्ष ने विगत दिनों लालपुर-रूद्रपुर में मारे गये राजेन्द्र कुमार के परिवारजनों को ढ़ाढस बधाया। उन्होने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि राजेश की हत्या में लिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जायेगा। उन्होंने सनौली में जाकर भी तुलानाथ के निधन पर दुःख जताया।