एशिया कप में हिस्सा लेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार से बैंकाॅक में शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेगी। बीसीसीआई ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि अब तक की स्थिति के अनुसार भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी। लेकिन फिलहाल यह नही बताया जा सकता कि भारत पाकिस्तान से खेलेगा या नहीं। भारत रविवार को मेजबान थाईलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का शुरुआती मैच खेलने के बाद 29 नवम्बर को पाकिस्तान से भिड़ना है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पहले ही 1 अगस्त से 31 अक्तूबर के बीच आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप के हिस्से के तौर पर पाकिस्तान से तीन मैच नहीं खेलने पर भारतीय महिला टीम के छह अंक काट चुका है। बीसीसीआई इस कदम से नाराज है। इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष और राजनेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सीमा पार आतंकवाद के कारण पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध फिर से शुरू करना संभव नहीं है। भारत की पुरुष और महिला, दोनों टीमें पिछली बार पाकिस्तान से मार्च-अप्रैल में स्वदेश में विश्व टी चैम्पियनशिप में भिड़ी थीं।