अब इस ख़ूबसूरत अभिनेत्री की बायोग्राफी पढ़े

Asha

मुंबई,। इन दिनों बॉलीवुड में हर कोई अपनी बायोग्राफी लिख रहा है। हाल ही के दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर ऋषि कपूर और फिर करण जौहर की बायोग्राफी के बाद अब खबर मिल रही है कि जल्दी ही पुराने दौर की अभिनेत्री आशा पारेख ने भी बायोग्राफी लिखी है। मिली जानकारी के अनुसार, उनकी बायोग्राफी का नाम ‘द हिट गर्ल’ है और ये अप्रैल में लॉन्च होगी। खबरों के मुताबिक, सलमान खान उनकी बायोग्राफी को लॉन्च कर सकते हैं।

Asha

ये बायोग्राफी आशा पारेख ने मशहूर फिल्म पत्रकार खालिद मोहम्मद के साथ मिलकर तैयार की है। इस बायोग्राफी में आशा पारेख ने अपने तीन दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर के अनुभवों को समेटा है। सूत्रों के मुताबिक, इस बायोग्राफी में आशा पारेख ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अपने लंबे करियर में उनको कभी किसी फिल्म में दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका क्यों नहीं मिला।

asha parekh

ये संभावना भी है कि इस बायोग्राफी में आशा पारेख शादी न करने के अपने फैसले को लेकर भी कुछ बता सकती हैं। हालांकि बॉलीवुड में चर्चा रही कि आशा पारेख अपने सबसे लकी कहे जाने वाले निर्माता-निर्देशक नासिर हुसैन से शादी करना चाहती थीं, लेकिन नासिर हुसैन पहले से शादीशुदा थे, इसलिए ऐसा नहीं हो पाया और आशा पारेख ने किसी और से शादी न करने का फैसला किया। सूत्र बताते हैं कि आशा पारेख ने इस बायोग्राफी में सेंसर बोर्ड की प्रमुख के तौर पर अपने अनुभवों को शेयर करेंगी।