Arya joined Congress to fulfill personal interests
देहरादून। Arya joined Congress to fulfill personal interests उत्तराखंड में चुनाव बेहद करीब हैं और इसी के साथ दल-बदल का दौर शुरू हो चुका है। अबतक बीजेपी अपना खेमा भरने में लगी थी और अब बारी कांग्रेस की है। बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए मंत्री यशपाल आर्य बेटे संजीव संग फिर से हाथ का साथ देने आ गए हैं।
इस पर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने शायराना अंदाज में जवाब दिया। बीजेपी छोड़ घर वापसी करने वाले मंत्री यशपाल आर्य पर सत्ताधारी पार्टी की ओर से बयान आने शुरू हो चुके हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री धामी ने शायराना अंदाज में कहा कि, जाने वाले को कहां रोक पाया है कोई, ऐ जाने वाले तुझे और रोकने वाला नहीं कोई।सीएम ने कहा कि यशपाल आर्य का पार्टी छोड़कर जाना इस बात को दिखाता है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत हित को ऊपर रखा है।
बीजेपी में सभी लोगों को उनका उचित सम्मान दिया जाता है, और पार्टी की एक कार्यशैली और विचारधारा है। बीजेपी की ये खास बात है कि यहां पर संगठन में सबसे पहले राष्ट्र को, उसके बाद पार्टी को, और आखिरी में व्यक्तिगत हितों को रखा जाता है।
किसी के जाने से और किसी के आने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता
कुमाऊं क्षेत्र में भाजपा को लगे इस बड़े झटके के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पार्टी में किसी के जाने से और किसी के आने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। पार्टी अपनी रीति नीति और विचारधारा पर काम करती है। पार्टी में किसी चेहरे का कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है।
गौर हो कि उत्तराखंड की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पार्टी छोड़ दी है। आर्य ने कांग्रेस में वापसी की है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व सीएम हरीश रावत की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस करके विधिवत इसकी घोषणा की गई।
इसके बाद सभी राहुल गांधी से मिले। इस दौरान यशपाल ने राहुल गांधी को एक पौधा भेंट दिया। 2022 चुनाव से ठीक पहले यशपाल आर्य की घर वापसी बीजेपी के लिए बड़ा झटका है।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा को झटका: यशपाल आर्य ने की बेट संग कांग्रेस में वापसी
मंत्री सतपाल महाराज ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट
आगामी विधानसभा चुनाव का भार युवाओं के कंधों पर, तैयारियों में जुटें : सीएम धामी