डिब्रूगढ़ । बाॅलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान बुधवार को डिब्रूगढ़ जिले के हवाई अîóे पर अपने परिवार के साथ पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी किरण राव और उनका बेटा भी मौजूद था। वहां से वे अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि सुपरस्टार खान पासीघाट जाने के लिए धेमाजी से पफेरी द्धनावद्ध से नदी के रास्ते रवाना हुए। पासीघाट एक छोटा शहर है। आमिर खान के वहां पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सूत्रों ने बताया कि आमिर पासीघाट अपने निजी दौरे पर परिवार के साथ आए हैं। उनके पासीघाट आने की घर पूरे शहर में पफैल गई। जिसके बाद उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।