26 अप्रैल से आर्मी भर्ती रैली

चमोली । जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अगामी 26 अप्रैल से 03 मई के मध्य मेला मैदान गौचर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। भर्ती के पहले दिन 26 अप्रैल को जनपद उत्तराकाशी, 27 अप्रैल को टिहरी, 28 अप्रैल को चमोली तथा 29 अप्रैल को जनपद रूद्रप्रयाग के निवासीयों की भर्ती का आयोजन किया जायेगा। सफल अभ्यर्थियों की 30 अप्रैल से 03 मई तक चिकित्साकीय परीक्षण एवं शैक्षिणिक दस्तावेजों की जाॅच की जायेगी। सेना द्वारा जीडी, कलर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, टेक्निकल नर्सिंग सहायक व वैटनरी आदि ट्रेडों की भर्ती की जायेगी। जिलाधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में जनपद वार नियत तिथि को अपने समस्त शैक्षिणिक अभिलेखों के साथ उपस्थित होने को कहा है। भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय लैसडाउन से संपर्क किया जा सकता है।