Appointment letters were handed over to selected personnel
देहरादून। Appointment letters were handed over to selected personnel प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज मंगलवार को विधान सभा परिसर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग तथा कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित कार्मिकों को उनके दायित्वों की औपचारिक जिम्मेदारी सौंपी गई।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करना केवल एक शुरुआत है, असली परीक्षा अब सेवा, समर्पण और कार्यक्षमता की है। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में कार्मिकों की भूमिका निर्णायक होगी और टीम भावना के साथ किया गया कार्य ही विभागों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के 16 फार्मासिस्ट तथा कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के 37 फोरमैन अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मंत्री ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब सेवायोजन विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। यह कदम राज्य सरकार की रोजगारोन्मुखी सोच को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को कौशल और रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है और यह नियुक्तियां उसी दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेंगी। उक्त कार्यक्रम में अपर सचिव पशुपालन संतोष बडोनी, निदेशक प्रशिक्षण संजय खेतवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मत्स्य विभाग की वेबसाइट एवं पोर्टल लांच किया
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ऑस्ट्रेलिया सरकार का आभार व्यक्त किया











