यती नरसिंहानंद की टिप्पणी मुल्क को बद अमनी की आग में झोंकने की कोशिश : कादरी

An attempt to throw the country into the fire of unrest
नाएब शहर काज़ी सैयद अशरफ़ हुसैन कादरी

देहरादून। An attempt to throw the country into the fire of unrest आल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष और नाएब शहर काज़ी सैयद अशरफ़ हुसैन कादरी ने गांधी ग्राम की गोसिया जामा मस्जिद में तक़रीर करते हुए गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) के डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद की और अंतिम पैगंबर ए इस्लाम (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में की गई अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि यह अपमान जनक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है, जिसमें पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के खिलाफ निंदनीय और शर्मनाक बातें कही गई हैं।

वीडियो में कही गई बातें असहनीय और अत्यंत निंदनीय हैं, जिसने विश्वभर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। यति नरसिंहानंद ने पेग़म्बरे इसलाम की शान में गुस्ताखी और तौहीन करके  एक बार फिर देश को बदअमनी की आग में झोंकने की साज़िश की है।