स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अनेक काम किये

Amit shah in Rishikesh AIIMS Convocation

Amit shah in Rishikesh AIIMS Convocation

देहरादून। Amit shah in Rishikesh AIIMS Convocation बीते छह सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अनेक काम किये है। देश को विश्वभर में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिकोण से नम्बर वन बनाना है जिसकी जिम्मेदारी आप जैसे युवा डाक्टरों के कंधो पर है।

यह बात आज यहाँ ऋषिकेश एम्स के दीक्षान्त समारोह में छात्रों को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कही। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर राज्य में कम से कम एक एम्स हो तथा हर एक लोकसभा क्षेत्र में एक मैडिकल कालेज हो। उन्होने कहा कि सरकार देश में 157 मेडिकल कालेज और 22 नये एम्स खोलने का काम कर रही है।

गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब तक कई काम किये गये है। सूबे में चार मेडिकल कालेज बनाने और ऋषिकेश एम्स खोलने जैसे काम किये गये है जहाँ आप जैसे युवा स्वास्थ्य सेवाओं की आधुनिक तकनीक और ज्ञान विज्ञान को समझ कर देश सेवा के लिए तैयार हो रहे है।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में स्वस्थ भारत मिशन पर अत्यन्त ही सराहनीय काम किये जा रहे है। योग के जरिए लोग कैसे स्वस्थ्य रह सकते है और बीमारियों से बचा जा सकता है इसे लेकर लोग जागरूक हुए है।

सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाएं शुरू की गयी है। आयुष्मान भारत एक ऐसी महत्वाकांशी योजना है  जो विश्व की सबसे बड़ी योजना है। देश के 60 करोड़ लोगों को एक साल में पांच लाख तक मुफ्त इलाज देने की जो योजना मोदी ने शुरू की उसका साहस कोई दूसरा नहीं कर सकता था।

गरीब व्यक्ति बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कराने में सक्षम

उन्होने कहा कि सबको बेहतर इलाज मिले और सस्ता इलाज मिले हमारी सरकार का पूरा ध्यान इस पर रहा है। उन्होने कहा कि अब वह समय पीछे छूट गया है जब देश के लोग बीमार होने पर अपना इलाज नहीं करा पाते थे|

आज हर गरीब से गरीब व्यक्ति बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कराने में सक्षम है। उन्होने कहा कि देश में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हो, सबसे बेहतर डाक्टर उपलब्ध हो, सबसे बेहतर व सस्ता इलाज संभव हो, यही सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होने आज पास आउट होने वाले 252 छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल बनाना है। जिसकी जिम्मेदारी आप सभी की है।

कार्यक्रम को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने भी संबोधित किया और कहा कि उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में ऋषिकेश एम्स मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमित शाह ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा सभी छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की।

जरा इसे भी पढ़ें

झंडा मेले में हादसा, आरोहण के दौरान टूटा ध्वज दंड
कर्मचारियों को पेंशन का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया
उत्तराखंड में एक साल में 547 बलात्कार 186 हत्या के अपराध