अलकनंदा नदी में मिल रहे एक दर्जन गंदे नाले

Alaknanda Nadi
अलकनंदा नदी में मिल रहे एक दर्जन गंदे नाले Alaknanda Nadi

श्रीनगर। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के बांध स्वीत श्रीकोट से लेकर श्रीनगर तक करीब एक दर्जन गंदे नाले Alaknanda Nadi में मिल रहे हैं। इन नालों से शहर के सीवर लाइनों का पानी सहित तमाम गंदगी सीधे नदी में मिल रही है। जिससे शहर के घाटों व पंप हाउसों के समीप अलकनंदा की तस्वीर देखने लायक नहीं है।

नमामि गंगे के तहत इन नालों को टेप कर एसटीपी तक पहुंचाने का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। श्रीनगर में पांच किमी. के दायरे में बह रही अलकनंदा पूरी तरह से दूषित हो चुकी है। नदी के तालाब का रूप लेने से इसके ठहरे हुए पानी में मच्छरों के पनपने से भयानक रोगों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

बावजूद इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन के पास कोई योजना नहीं है। आलम यह है कि जल संस्थान इस पानी को ही फिल्टर व क्लोरीनीकरण के जरिए लोगों को पिलाने के लिए मजबूर है। जल संस्थान किसी तरह जेसीबी के माध्यम से नदी के पानी की धारा अपने रॉ-वॉटर पंपों के सेक्शन पाइप तक कठिनाइयों से पहुंचा रहा है।

जरा इसे भी पढ़ें :