देहरादून। पदेश के लोगों को सस्ती हवाई सेवा का लाभ जल्द ही मिलने वाला है, जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी। सस्ती हवाई यात्राओं के लिए केंद्र सरकार की उड़ान सेवा में शामिल होने के बाद एयर डेक्कन के जहाज यात्रियों का सफर आसान करेंगे। बताया जा रहा है कि कुमाऊं से गढ़वाल तक का सस्ता हवाई सफर अगस्त माह से शुरू होने जा रहा है।
केंद्र सरकार सस्ती हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने के दिशा में कार्य कर रही है। जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने की थी।इसके तहत छोटे-छोटे शहरों और एयरपोर्ट तक वायुसेवा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। यह भी तय हुआ था कि एक घंटे तक की उड़ान का अधिकतम किराया 2500 रुपये होगा। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने सभी राज्यों से उनके मौजूदा एयरपोर्टों के संबंध में प्रस्ताव भी मांगे थे। इस पर उत्तराखंड से जौलीग्रांट, पंतनगर, नैनीसैनी और चिन्यालीसौढ़ हवाई अड्डों के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र ने फिलहाल जौलीग्रांट और पंतनगर के बीच हवाई सेवाओं के लिए हामी भरी है। चिन्यालीसौड़ और नैनीसैनी के सर्वे में डीजीसीए ने पाया कि अभी यहां टर्मिनल बिल्डिंग समेत तमाम कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं।
ऐसे में उन्हें उड़ान योजना के अगले चरणों में शामिल करने का आश्वासन दिया है। पंतनगर का चयन होने से अब अगस्त माह से एयर डेक्कन अपनी हवाई सेवाएं देगा। अपर सचिव (नागरिक उड्डयन विभाग) आर. राजेश कुमार ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की उड़ान योजना में जौलीग्रांट और पंतनगर सलेक्ट हुआ है। इस रूट पर एयर डेक्कन कंपनी अगस्त माह से अपनी फ्लाइट आरंभ करेगी। राज्य से जौलीग्रांट, पंतनगर, चिन्यालीसौढ़ और नैनीसैनी को उड़ान योजना में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। बता दें कि उत्तराखंड में देश विदेश से पर्यटक धूमने आते हैं और उत्तराखंड की शांत फिंजा का लुफ्त उठाते हैं। ऐसे में प्रदेश में हवाई सफर को दुरुस्त किया जाता है तो प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस का सीधा फायदा सैलानी के साथ-साथ प्रदेश को भी मिलेगा।