जयपु। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया की भोपाल- दिल्ली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को उतरने की इजाजत नहीं दी गई थी और साथ ही फ्यूल कम होने की वजह से विमान को जयपुर उतारा गया। इस फ्लाइट में 122 पैसेंजर्स थे। घटना करीब साढ़े नौ बजे की है। जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर जे.एस. बलहारा के मुताबिक, पायलट ने पहले फ्यूल कम होने की वजह से प्रायोरिटी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी।
दिल्ली में खराब मौसम की वजह से सोमवार को कई फ्लाइट्स को करीब एक घंटे तक की देरी हुई। बलहारा के मुताबिक, एयर-इंडिया की भोपाल- दिल्ली फ्लाइट ए.आई.436 के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट के पायलट ने पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर कम फ्यूल होने की वजह से उतरने की परमिशन मांगी। लेकिन वहां एटीसी ने परमिशन नहीं दी। फ्लाइट को जयपुर ले जाने की बात कही। फ्लाइट को यहां उतारा गया। विमान के जयपुर में सुरक्षित प्रायोरिटी लैंडिग के बाद जांच में पता चला कि विमान से फ्यूल लीकेज कर रहा है। इस वजह से फ्यूल कम हो गया है। बलहारा ने बताया कि यात्रियों को वैकल्पिक विमानों से दिल्ली भेजा जा रहा है।