रुद्रप्रयाग । केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं के टिकटों की ब्लैकमेलिंग को गंभीरता से लेते हुए इस पर नजर रखने को डीएम ने एसडीएम ऊखीमठ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है। यह टीम हेलीपैड के आसपास इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखेगी। केदारनाथ के लिए हवाई कंपनियों के टिकट की ब्लैकमेलिंग के मामले बीते वर्ष भी सामने आए थे। इस बार भी हवाई सेवाएं शुरू होने के साथ टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी रंजना ने बताया कि लगातार टिकटों के ब्लैकमेलिंग की शिकायतें मिल रही हैं।
इसे देखते हुए एसडीएम ऊखीमठ, पुलिस क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी व राजस्व कर्मियों की एक निगरानी टीम गठित की गई है। यह टीम हेलीपैड के आसपास हर समय तैनात रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि हवाई टिकटों की ब्लैकमेलिंग गंभीर मामला है। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।