आगरा। आॅल इण्डिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष अल्हाज मोहम्मद इदरीस अली ने बताया कि आज हमने सोनू निगम द्धारा अजान पर दिऐ विवादित बयान को लेकर आज युवा जिला अध्यक्ष मो0 रहीस अल्वी कि सरपरस्ती में सोनु निगम का टेडी बगिया चैराह पर पुतला दहन किया गया हैं जिला अध्यक्ष ने यह कहा कि सोनु निगम सायद कई बाते भुल गये है।
कि उनको सगीत का शिक्षा देने वाले गुरू थे वह मुस्लमान थे उनका नाम मुस्तफा खा था एक बार आप सडक पर गाना गा रहे थे उस वक्त खाना खिलाने वाला मुस्लमान था। जब आप कोई भी गाना लान्च करते हो उस आप को गाना हीट हो जाए।उस वक्त आप हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ता रहमतुल्ला अलैह की दरगाह व आगरा में हज़रत शेख सलीम चिश्ता रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर आकर चादर पोशी व मनत का दागा बान्द ने आते उस वक्त आप की नीद में खलल नही पड़ता ना आप को गुड़ागर्दी नजर नही आती आप उन लोगो में से एकता का दिखावा करते है।
देश को बाठने का काम आप जेसे ही लोग करते कल के बयान से एक बात साफ हो गई सोनु निगम साहब दिल गन्दे इन्सान हें और की मानसीकता रखते हैं हम सर्व समाज से अपील करते हैं कि इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले लोगो की हमारे भारत देश में कोई जगह नही उनको हमारा देश छोड़कर चले जाना चाहिए। जो देश को बाठने का काम करे। सोनु निगम कि गानो का बहिष्कार करते है। उनका अब कोई भी प्रोग्राम व फिल्म में आने वाले गाने कि फिल्म को नही देखा जायेगा साथ आगरा सरजमी पर सोनु निगम को अन्दर नही आने दिया जायेगा। आज के बाद आगरा शहर में उन लोगो को आने से राका जायेगा जो देश की एकता को बाठने काम करतें हैं कानपुर पूर्व जिला प्रेसिडेंट उमर मारूफ ने आगरा मजलिस के इस काम की सहारना कि ओर मुसलमानो से मजलिस को पहचानने की अपील की यही पार्टी आपके हक़ की लड़ई लड़ती आ रही है और लड़ती रहेगी।