साईकिल रैली का चमोली में प्रवेश

साईकिल रैली में प्रतिभागी।

चमोली बीएचबीसी न्यूज। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेदश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के द्वारा 8 से 16 अप्रैल तक द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एम0टी0बी0 चैलेंज रैली के तृतीय चरण के तहत आयोजित साईकिल रैली जनपद चमोली से आज रूद्रप्रयाग जिले में प्रवेश कर गयी। विदित है कि यह रैली 08 अप्रैल को नैनीताल से पिथौरागढ़, 09 अप्रैल को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, 10 अप्रैल को बागेश्वर से चमोली पहुॅची थी। चमोली जनपद में 11 अप्रैल को रैली ग्वालदम, नारायणबगड़, सिमली होते हुए कर्णप्रयाग में रात्रि विश्राम के उपरान्त 12 अप्रैल को नन्दप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, मण्डल व चोपता होते हुए जनपद रूद्रप्रयाग में प्रवेश कर गयी। उत्तराखण्ड हिमालयन एम0टी0बी0 चैलेंज रैली गुप्तकाशी टिहरी, चिन्यालीसौढ, मंसूरी होते हुए 16 अप्रैल को देहरादून पहुॅचेगी। देहरादून में रैली का समापन समारोह का आयोजन कर पुरस्कार वितरण होगा।