नई दिल्ली । पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के प्रशंसक को असम में गिरफ्तार किया गया है, जिसकी रिहाई के लिए अफरीदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाएंगे। बता दें कि असम में एक क्रिकेट मैच के दौरान रिपन चौधरी नाम के एक एक प्रशंसक ने अफरीदी के नाम और नंबर वाली जर्सी पहनी थी, जिस वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपने प्रशंसक की गिरफ्तारी से आहत अफरीदी ने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले पर गौर करने की अपील करेंगे। एक पाकिस्तानी अखबार ने अफरीदी के हवाले से लिखा, इस तरह की घटना शर्मनाक है।
यह दुखद है कि क्रिकेट के साथ राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा, ऐसी घटनाएं असहिष्णुता दिखाती हैं और इनकी निंदा की जानी चाहिए। यदि भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के प्रशंसक हैं, तो पाकिस्तान में भी भारतीयों के मुरीद हैं। खबरों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने बीजेपी की युवा ईकाई द्वारा शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को धारा 120 (बी) और 294 के तहत गिरफ्तार किया है। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान में भी सामने आ चुका है जब विराट के पाकिस्तानी फैन ने अपने घर की छत पर भारत का झंडा लहरा दिया था। उसे कोर्ट ने दस वर्ष के कारावास की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में उसे जमानत दे दी गई थी।