अफगानिस्तान ने शरबत की रिहाई के लिए शरीफ से अपील की

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत ने शरबत गुला की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हस्तक्षेप की अपील की है। समाचारपत्र डाॅन के मुताबिक पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत डाॅ. उमर जखीलवाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, फ् यह बड़े अफसोस की बात है कि गृह मंत्री चैधरी निसार अली खान के आश्वासनों के बाद भी शरबत गुला की जमानत से आज इनकार कर दिया गया।
उन्होंने कहा, शरबत गुला की गिरफ्तारी से अफगानिस्तान के लोग पहले से ही दुखी हैं। उसे जमानत न देने के आज के पफैसले से दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्ते मजबूत करने के प्रयासों को धक्का पहुंचा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीपफ से मामले में हस्तक्षेप कर शरबत की रिहाई की अपील की।