मुंबइ। पाकिस्तानी कलाकार के साथ फिल्मायी गई ए दिल है मुश्किल के विरोध में मनसे की चेतावनी को देखते हुए फिल्म निर्देशक करण जौहर ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने उन्हें आश्वस्त किया है कि फिल्म के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था मुस्तैद रखी जायेगी। गौरतलब है कि ए दिल है मुश्किल फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चित्रपट विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मल्टीप्लेक्स थिएटर मालिकों को चेतावनी दी है कि वे फिल्म का प्रदर्शन न करें। यदि इसका प्रदर्शन किया गया तो मनसे अपनी स्टाइल में इसका जवाब देगी। मनसे की चेतावनी से घबराए फिल्म निर्देशक करण जौहर के साथ मुकेश भटट, विजय सिंह, अनुपमा चोपडा और सिदधार्थ राय-कपूर आदि ने पुलिस के संयुक्त आयुक्त से भेंट की।