Administration demolished the gate
डीएम जनदर्शन में आई थी शिकायत
अपर नगर मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुआ ध्वस्तीकरण
देहरादून। Administration demolished the gate अपर नगर मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह की देखरेख में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर किगए गए अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। विगत माह के अंतिम सप्ताह जनता दर्शन कार्यक्रम में सिरमौर किशननगर निवासी प्रदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिताजी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर गेट के उपर पाईप लगा होने से एम्बुलेंस भीतर नही जा पाती है पिता की अत्यधिक तबीयत खराब होने पर अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिलाधिकारी संविन बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप नगर आयुक्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जेब्रा फोर्स महिला एवं पुलिस बल के साथ नगर निगम एवं प्रशासन की टीम द्वारा सिरमौर मार्ग पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाए गए गेट को ध्वस्त कर दिया है।
जरा इसे भी पढ़े
पब्लिक हित में कार्य नहीं तो चिकित्सकों की भी आवश्यकता नहीं : डीएम
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त : डीएम
शहर में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराना पहली प्राथमिकता : डीएम