Action started against illegal constructions
ऋषिकेश। Action started against illegal constructions हाईकोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। एसडीएम योगेश मेहरा शनिवार को न्यू आवास विकास कॉलोनी इलाके में पहुंचे और बिना नक्शा पास कराए बनाए निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए उन्हें तुड़वाने की चेतावनी दी।
इस दौरान मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जेसीबी भी मौके पर थी, लेकिन लोगों ने अपने मजदूरों से खुद ही निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया था। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, ताकि कोई विवाद हो तो उसे संभाला जा सके। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि न्यू आवास विकास कॉलोनी में दो लोगों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम से मानचित्र तो पास कराया, लेकिन मानचित्र से अधिक निर्माण करके नियमों का उल्लंघन किया।
शिकायत मिलने पर विभाग की ओर से दोनों को बार-बार नोटिस जारी किए गए। फिर भी अतिरिक्त निर्माण कार्य को नहीं तोड़ा। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि अंतिम चेतावनी देने के बाद बिल्डिंग में अतिरिक्त मंजिल और अतिरिक्त निर्माण वाले हिस्सा तोड़ने के लिए वो जेसीबी के साथ मौके पर पहुंच थे। जेसीबी को देखने के बाद दोनों निर्माणकर्ताओं ने अपने आप ही मजदूरों से अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया। निगरानी के लिए मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है।
एसडीएम ने साफ कहा है कि अवैध निर्माण करने वालों पर शहर में अब जेसीबी गरजती हुई दिखाई। देगी. एक बिल्डिंग का जिक्र एसडीएम ने किया है, जिसके संबंध में जल्दी ही कार्रवाई करने की बात कही है। एसडीएम का कहना है कि संबंधित बिल्डिंग के दस्तावेजों का अवलोकन किया जा रहा है।