Accused arrested in girl suicide case
देहरादून। Accused arrested in girl suicide case जॉलीग्रांट डोईवाला अंतर्गत जॉलीग्रांट के एक होटल में एक 20 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में युवती की माँ की शिकायत पर पुलिस ने कल 24 वर्षीय युवती के मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका की माँ द्वारा अभियुक्त प्रशान्त कुमार पटेल(24) पुत्र लालचंद पटेल निवासी पूरवा खास, थाना घोरपुर, तहसील करछना, जिला इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अठूरवाला भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून पर उनकी 20 वर्षीय पुत्री को अपने झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण कर प्रताडित करने से परेशान होकर उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसपर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा- 108 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर कल शनिवार को उसे गिरफ्तार किया गया था।
आज न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक्त अभिरक्षा के जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है कि जॉलीग्रांट अंतर्गत पैराडाइज होटल में 6 फरवरी को एक 20 वर्षीय अपने दोस्त के साथ आई थी जिनके द्वारा शुक्रवार सुबह 7 फरवरी को होटल से चेकआउट करने के कुछ देर बाद युवती पुनः होटल आयी और कमरे में अपना सामान छूटने के बात बताकर कमरे में गयी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर होटल मैनेजर द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और जब पुलिस और होटल स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवती का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया था।
जरा इसे भी पढ़े
कमरे में लटका मिला नवविवाहिता का शव
छह महीने पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी
अस्पताल में भर्ती युवक ने छत से लगाई छलांग, मौत