Accused arrested for cheating of Rs 14 lakh
देहरादून। Accused arrested for cheating of Rs 14 lakh गूगल फर्जी कस्टमर केयर नम्बर से 14 लाख 8 हजार 800 रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वयं को पीएनबी अधिकारी बताकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के नाम पर लिंक व व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक विवरण और ओटीपी प्राप्त लोगों को ठगा करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि एक प्रकरण वर्ष 2021 का है, जिसमें पीड़ित निवासी देहरादून ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें पीड़ित ने गूगल पर उपलब्ध फर्जी पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर 18004127881 पर कॉल किया, जहाँ कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए पीड़ित का विश्वास जीता और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के नाम पर लिंक भेजा तथा बाद में व्हाट्सएप नंबर से अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की।
आरोपी ने प्राप्त विवरण एवं ओटीपी का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित के खाते से कुल 14,08,800 रूपये की धनराशि विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर दी। मामले की जांच के दौरान के दौरान मामला सही पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासो के बाद आरोपी मोरादिया हार्दिक कुमार भगवान भाई पुत्र भगवान भाई मोरादिया, निवासी मकान संख्या 736, स्वर्ग रेजीडेन्सी, अतोदरा, ओलपाड, सूरत सिटी, चौक बाजार, गुजरात को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पैतृक निवास क्षेत्र में छिपकर रह रहा था।
इसी दौरान वह गुप्त रूप से अपने साथियों के संपर्क में रहकर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों को अंजाम देता आ रहा था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह लगातार फर्जी पहचान पत्र, अलगकृअलग मोबाइल नंबर और विभिन्न बैंक खातों का प्रयोग करके धोखाधड़ी करता था, ताकि पीड़ितों को ठगा जा सके और पुलिस की पकड़ से बचा जा सके।
जरा इसे भी पढ़े
रिटायर्ड कुलपति को 12 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट
डॉक्टर से लाखों ठगी का आरोपी गिरफ्तार
इंजीनियर से 1.39 करोड़ की ठगी मामले में दो गिरफ्तार