फनी कार्निवाल में Aakash thapa देंगे अपनी प्रस्तुति
देहरादून। सागु ड्रीमलैंड कम्पनी द्वारा परेड मैदान में आयोजित किए जा रहे फनी कार्निवाल में रियलिटी शो सुपर डान्सर चैप्टर 2 के फाइनेलिस्ट उत्तराखण्ड के आकाश थापा 24 जून को अपनी प्रस्तुति देंगे। परेड ग्राउण्ड में फनी कार्निवाल के आयोजन स्थल में आयोजित पत्रकार वार्ता में Aakash thapa ने कहा कि 24 जून को सायं 7 बजे वह कार्निवाल में डांस की प्रस्तुति देगा।
उन्होंने कहा कि सागु ड्रीमलैण्ड कम्पनी के आयोजक दलवीर सिंह देशवाल व मीडिया प्रभारी किशोर रावत द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया है। फन कार्निवाल में हर रोज सायं को कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जा रही हैं। कलाकारों द्वारा गढ़़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी, बाॅलीवुड गाने व डांस पेश किया जा रहा है। लोग बड़ी संख्या में कार्निवाल का आनंद ले रहे हैं। कार्निवाल के मुख्य आकर्षण बच्चों एवं बड़ों के लिये लगाए गए अत्याधुनिक झूलें है।
मेले में हैडलूम, हैडीकाफ्ट उत्पादों को भी स्थान दिया गया
इस मेले में एशिया का सबसे बडा झूला जिसका नाम देहरादून आई और आकर्षण झूला स्र्वीग ईट, रिवोल्विंग टावर, रेंजर एवं दिल को धडकाने वाला फ्रील फाॅल और देश-विदेश से आने वाले अनेक झूले, जिसके अन्दर आक्टोपस, ट्रेनें, ड्रेगन, स्ट्राईकिंग कार, युवाओं को खूब भा रहे हैं। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला टवीस्टर व्हील भी कार्निवाल में लगा है। युवाओं के लिये अत्याधिक डरवना हौरर शो व 7 डी0 शो युवाओं को खूब पसंद आ रहा है।
मेले में हैडलूम, हैडीकाफ्ट उत्पादों को भी स्थान दिया गया है। गुजराती गारमेन्टस, फर्नीचर ज्वैलरी, क्रोकरी, कश्मीरी हौजरी, हैंडीक्राफ्ट ब्रिकी हेतु उपलब्ध है। देश के विभिन्न राज्यों से आये बुनकरों को भी अपनी कलाकृतियों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। खुर्जा की क्रोकरी व लखनऊ की चिकनकारी को भी प्रस्तुत किया गया है। पंजाब का मशहूर स्पोट्र्स की विविध तरह की आइटमों की स्टाॅल रखी गयी है और कर्नाटक के जूट से बने तरह-तरह के झूलें व सजावट के सामान भी इस मेले का हिस्सा रहेंगे। प्रेस क्राफेंस में जीतेन्द्र राठी, अमरपाल सिंह, सुनील मलिक, वतन शर्मा आदि मौजूद रहे।