90 लाख का चूना लगाने वाले स्टोरकीपर की जांच शुरू

time witness

अल्मोड़ा,। अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा द्वारा जनपद के अन्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु क्रय की गयी विभिन्न सामग्रियों को उक्त संस्थानों को न कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के कक्षा में ही भण्डारित करने, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खूॅट हेतु क्रय की गयी रू0 90 लाख मूल्य की सामग्री को संस्थान को न देकर अल्मोड़ा संस्थान में ही भण्डारित करने, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्याल्दे में बिना निविदा आमंत्रित किये सामग्री क्रय कर भुगतान करने,

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैंती में माॅग से अधिक अग्निशमन यंन्त्र क्रय करने तथा उन्हें संस्थान को हस्तगत न कर नोडल संस्थान अल्मोड़ा में रखने तथा संस्थान में स्टोरकीपर एवं स्टोर अधीक्षक के तैनात होने के उपरान्त भी एक ही व्यक्ति कुलदीप स्टोरकीपर द्वारा समस्त खरीदारी स्वयं करने सम्बन्धी नवल किशोर आर्य सदस्य डिजिटल इण्डिया मिशन अल्मोड़ा के शिकायती पत्र 13 अपै्रल, 2017 की जाॅच हेतु उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा की अध्यक्षता में एक जाॅच समिति का गठन किया गया हैं।

इस समिति में अधीशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0(प्रा0खण्ड) अल्मोड़ा सदस्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय अल्मोड़ा सदस्य बनाये गये है।  अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया उक्त गठित समिति द्वारा शिकायती पत्र के प्रत्येक बिन्दु पर उत्तराखण्ड अधीप्राप्ति नियमावली 2008 यथा संशोधित 2015 विभागीय शासनादेश, स्थल पर स्टाॅक का सत्यापन एवं आवश्यक विभागीय नियमावली के आलोक में जाॅच कर जाॅच आॅख्या अनिवार्य रूप से 25 मई, 2017 तक उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह आदेश  जिलाधिकारी महोदय की सहमति के उपरान्त ही जारी किये गये है।