350 परिवार काली नदी से पानी ढोने को मजबूर

धरचूलाः सीमांत तहसील धरचूला के खोतिला गांव के 350 परिवार पिछले तीन माह से पेयजल संकट झेल रहे हैं। ग्रामीणों को पास में बहने वाली काली नदी से पानी ढोना पड़ रहा है। नदी का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण हादसे की आशंका को लेकर सहमे हुए है। तहसील मुख्यालय के नजदीकी खोतिला गांव के लिए स्वजल परियोजना के तहत पेयजल योजना बनाई गई थी। तीन माह पूर्व सड़क निर्माण के दौरान मलबा गिरने से पेयजल योजना ध्वस्त हो गई। योजना ध्वस्त होने के बाद से ही गाव में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीण काली नदी से अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता हयात सिंह ने बताया कि शीतकाल में नदी का जल स्तर कम था। लेकिन अब गर्मी बढ़ने के साथ ही नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। गांव के छोटे-छोटे बच्चे नदी से पानी लाने के दौरान हादसे का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या से कई बार अध्किारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक विभागीय अध्किारियों ने योजना को ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं की है। शीघ्र पेयजल योजना को ठीक नहीं कराया जाता है तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने गुरुवार को अपनी समस्या उपजिलाध्किारी के सामने रऽी और समाधन की मांग की। ग्रामीणों ने कहा है कि पेयजल योजना को ठीक करने के लिए जल्दी कदम नहीं उठाए जाते हैं तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।