3 died in road accident at Hadakhan Road
हल्द्वानी। 3 died in road accident at Hadakhan Road हल्द्वानी के हैडाखान रोड पर हुए सड़क हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गएण् सभी घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी के बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले 3 लोगों में एक महिलाए एक बच्चा और एक युवक शामिल है|
बताया जा रहा है कि सभी यात्री एक पिकअप वैन में सवार होकर रौसिला में रामलीला देखने जा रहे थे, तभी रामलीला स्थल से एक किलोमीटर पहले ही गुमालगांव में यात्रियों की पिकअप तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और खाई में जाकर गिर गई, पिकअप में कुल 28 लोग सवार थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिनमें से कुछ की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
जरा इसे भी पढ़ें
स्वास्थ्य विभाग के दावों की निकली हवा, डेंगू का कहर जारी
गीताराम नौटियाल की कुर्की के लिए एसआइटी ने कराई मुनादी
पिंकी हत्याकांड : खुलासे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग