पिथौरागढ़ । कर्नल वाई0 पी0 बनखेत, सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि बनबसा भर्ती रैली में पिथौरागढ़ एवं चम्पावत जिले के सफल (शारीरिक दंडमाप एवं मेडिकल जांच) सैनिक जीडी, टेक्निकल और ट्रेडसमेन अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 29 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से सेना भर्ती कार्यालय, पिथौरागढ़ में आयोजित होगी तथा यह लिखित परीक्षा क्लर्क के लिए नहीं है जो कि 26 फरवरी को भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में आयोजित होगी।
उक्त लिखित परीक्षा बिल्कुल निष्पक्ष व पारदर्शी होगी और इसमें कोई सैन्य व जनसाधारण नागरिक किसी अभ्यर्थी को किसी तरह से मदद नहीं कर सकता है इसके अतिरिक्त कर्नल बनखेत ने अवगत कराया है कि सभी अभ्यर्थी एवं उनके परिवारजन दलालों एवं उनके परलोभन में न आए और इनसे सावधान रहे। इसके अतिरिक्त कर्नल बनखेत ने बताया है कि जिन अभ्यार्थियों ने अपना प्रवेश पत्र अभी तक प्राप्त नही किया है वे 20 जनवरी से पहले सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से प्रवेश पत्र प्राप्त करे तथा सभी अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के दिन प्रातः 04ः00 बजे भर्ती कार्यालय में बायोमेट्रिक पहचान के लिए रिर्पोट करे।