कैम्प में 183 आवारा कुत्तों को बधियाकरण किया गया।

183 stray dogs
बधियाकरण कैंप का निरीक्षण करते डीएम।

अल्मोड़ा । नगर में आवारा  कुत्तों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगरपालिका एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आवारा कुत्तों का बधियाकरण कैम्प  16 मार्च से प्रारम्भ किया गया। जिला अधिकारी सविन बंसल द्वारा नगर पालिका के शापिंग काम्लेक्स में चल रहे आवारा कुत्तों  के बधियाकरण कैम्प का आज निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी आवारा  कुत्तों का बधियाकरण कैम्प चलाया गया जिसमें 183  कुत्तों का बधियाकरण किया गया लेकिन धन-अभाव के कारण यह कार्य पूर्ण नहीं पाया। जिला अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष स्थिति की गम्भीरता को देखते हुये पूर्व में ही जिलायोजना में कुत्तो के बधियाकरण के लिए बजट का प्राविधान कर लिया गया था। उन्होने बताया कि 19 मार्च तक 116 कुत्तांेे  का बधियाकरण कर लिया गया है।

जिला अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 400 एवं द्वितीय चरण में 500 कुत्तांेे के बधियाकरण करने की योजना है ताकि  कुत्तों की बढती संख्या पर लगाम लगायी जा सके। उन्होने बताया कि दिल्ली की प्रक्षिषित संस्था न्डिकोष एवं जनपद के पषुचिकित्सा विभाग के चिकित्सको के माध्यम से कुत्तांेे की नसबन्दी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में पषु सुरक्षा सेवा समिति की अध्यक्ष कामिनी कष्यप के सराहनीय कार्य के लिये उन्हे प्रषस्ति पत्र मेरे द्वारा दिया जायेगा उन्होने कहा कि कामिनी कष्यप द्वारा जो सराहनीय कार्य पषु सेवा के क्षेत्र में किया जा रहा है उससे अन्य लोगो भी सीख लेनी चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाष चन्द्र जोषी ने कहा कि नगर में आवारा  कुत्तों की षिकायत निरन्तर प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए मेरे द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल से इसके निदान हेतु आवष्यक कदम उठाने के लिये अनुरोध किया गया।

उन्होने बताया कि विषय की गम्भीरता को देखते हुये जिलाधिकारी ने आवारा कुत्तों की नसबन्दी हेतु व्यय होने वाली धनराषि की व्यवस्था जिला प्रषासन के स्तर से करने के लिये आषवस्त किया। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि इन आवारा  कुत्तों द्वारा नगर में स्थान-स्थान पर कुडे को भी फैलाया जा रहा था जिससे अब काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है। उन्होने सभी लोगो से सहयोग करने की अपील की और कहा कि जो लोग अपने पालतु  कुत्तों का बधियाकरण करना चाहते वे यथासमय रजिस्टेªषन करवा ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जे0एस0 नगन्याल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी, राकेष जोषी, मुख्य पषुचिकित्साधिकारी, डा0 बी0एस0जंगपांगी, न्डिकोष संस्था के डा0 जुगल, अधिषासी अधिकारी नगरपालिका ए0के0 वर्मा, डा0 योगेष पुरोहित, तहसीलदार पी0डी0 सनवाल, एस0एस0आई0 लक्ष्मण सिंह, डा0 करन गुप्ता, डा0 प्रतिभा सिंह, सहित संस्था से आये कम्पाउण्डर और हैल्पर उपस्थित थे।