अल्मोड़ा । जिलाधिकारी सविन बंसल ने खसरा तथा रूबेला रोग के लिए लोगो में जागरूकता पैदा करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त बच्चों को टीका अवश्य लगाया जाय तथा कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक रणनीति के तहत जनपद के 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसमें शिक्षा, बाल विकास, पंचायती राज एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को एक अभियान के तरह चलायें। इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती निशा पाण्डे एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 ए0के0 सिंह ने इस अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त चिकित्साधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम, पंचायती राज, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की गयी है। इस बैठक में एस0एम0ओ0 डा0 गोमती तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने पाॅवर पाइंट के माध्यम से अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जे0 एस0 नागन्याल, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, जिला शिक्षाधिकारी हर्ष बहादुर चन्द्र, राय साहब यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0एस0 बृजवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, ग्रास एवं एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।