किट्टी के नाम पर 10 लाख की ठगी

10 lakh fraud in Kitty

10 lakh fraud in Kitty

देहरादून। 10 lakh fraud in Kitty राजधानी देहरादून में किट्टी के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग अवैध तरीके से किट्टी चलाने वाले जालसाजों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं।

बीते दो महीने में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें हजारों लोगों को करोड़ों रुपए से ज्यादा का चूना लग चुका है। ताजा मामला डोइवाला कोतवाली का है।

जहां महिलाओं को लालच देकर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। बताया जा रहा है कि डोइवाला कोतवाली क्षेत्र की केशवपुरी में भी किट्टी के नाम पर महिलाओं को लालच देकर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

पीड़ित महिलाओं का कहना है जब किट्टी संचालिका से अपने पैसे मांगे तो महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने डोइवाला कोतवाली में आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इस पर डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं का कहना है कि कुछ महिलाओं ने केशवपुरी की रहने वाली किट्टी संचालक रस्मिता जैन नाम की महिला पर किट्टी के नाम पर पैसे लेने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि आरोपी महिला को बुलाकर पूछताछ की जायेगी और मामला सही पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जरा इसे भी पढ़ें

खनन माफिया ने सिपाही के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर
320 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्‍यक्ति गिरफ्तार
नकली शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा, चार गिरफ्तार