व्यापार मंडल ने सरकार से की 10 दिनों के लिए लॉकडाउन की अपील

10 days lockdown appeal to government
फाईल फोटो

10 days lockdown appeal to government

देहरादून। 10 days lockdown appeal to government उत्तराखंड में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। जिसको लेकर दून उद्योग व्यापार मंडल ने चिंता जताई है।शनिवार शाम देहरादून के सभी व्यापारिक संगठनों ने एक साथ बैठक कर कोरोना के रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन से अगले 10 दिनों तक जनहित के मद्देनजर लॉकडाउन पर विचार करने की अपील की है।

हालांकि, इस मामले में आगामी सोमवार को दून उद्योग व्यापार मंडल जिलाधिकारी सहित एसएसपी और मेयर से मुलाकात करेगा। साथ ही इस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।

व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से देहरादून सहित पूरे प्रदेश में रोजाना सैकड़ों की तादात में कोरोना के मामले आ रहे हैं। जिससे आगामी दिनों में प्रदेश के लिए खतरा बन सकता है।

ऐसे में शासन-प्रशासन को बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर एक बार फिर सैनिटाइजर करने का अभियान तेजी से करना होगा। इतना ही नहीं बाजारों को पूर्व की भांति कुछ दिन के लिए एक समय निर्धारित कर खोलने और बंद करने का नियम सख्ती से लागू करना चाहिए।

दून व्यापार मंडल के पदाधिकारी सिद्धार्थ उमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों में जिस तरह से महामारी आतंक रूप ले रही है। उसके चलते बाजारों में कारोबार भी फीका पड़ा हुआ है।

तमाम उपाय को धरातल पर तेजी से लाना होगा

इसी के दृष्टिगत शासन-प्रशासन को कुछ दिनों के लिए महामारी से निपटने के तमाम उपाय को धरातल पर तेजी से लाना होगा। ताकि आने वाले त्योहारों के सीजन में बाजार में महामारी विकराल रूप न ले सके|

व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील मेसोन ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान समय में कोरोना के केस आ रहे हैं। उसको देखते हुए कम से कम जनहित के मद्देनजर 10 दिन का बंद होना आवश्यक होता जा रहा है।

अभी ऑफ सीजन में अगर बंद की कार्रवाई हो जाती है तो आने वाले त्योहार के सीजन कुछ राहत वाली खबर मिल सकती है।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम त्रिवेंद्र ने की धान की कटाई
बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी के लिये रावत सरकार जिम्मेदार : सिसोदिया
बेरोजगारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उपवास पर बैठे