नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने राजधानी में लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर अगले तीन दिन तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अगले 5 दिन हर तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली की सड़कों पर सोमवार से पानी का छिडकाव किया जायेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर रविवार आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद उन्होंने एक संवाददाता संम्मेलन में प्रदूषण को लेकर उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए राजनीति छोड़कर सबको साथ होना पड़ेगा और प्रदूषण पर मिलकर समाधान ढूंढना होगा।
उन्होंने कहा कि बदरपुर थर्मल प्लांट को अगले 10 दिन के लिए बंद किया जा रहा है।केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आॅड-ईवन पफाॅर्मूला लागू किया जाएगा। अगले 10 दिन तक दिल्ली में जेनरेटर पर रोक लगा दी गई है। सोमवार से दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा, पीडब्ल्यूडी की सड़क पर सफाई होगी। इसके साथ ही दिल्ली में कूड़ा जलाने पर रोक लगा दी गई है इसके लिए बर्निंग आॅफ लीव के लिए एप्प लाॅन्च किया जायेगा।वायु गुणवत्ता और मौसम की भविष्यवाणी और अनुसंधान प्रणाली (एसएफएआर) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को भी प्रदूषण और धुंध बनी रहेगी। आंकड़ों में पीएम 2.5 की मात्रा 355 और पीएम 10 की मात्रा 482 तक बताई गई। हालांकि, आरके पुरम, आईजीआई एयरपोर्ट जैसी जगहों पर यह इससे भी ज्यादा देखने को मिला। कुछ रिपोट्र्स के मुताबिक, प्रदूषण इतना बढ़ गया कि उसको मापने वाला मीटर भी पफेल हो गया।
 
            


