मुख्यमंत्री ने चौतरफा प्रगति के रास्ते खोल दिएः जदयू

पटना । जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाकर राज्य और लोगों की चौतरफा प्रगति के रास्ते खोल दिए हैं । ये सड़कें गुणवत्ता में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैं । इन सड़कों से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि सुदूर गांवों में रहने वाले किसानों और छोटे-बड़े हाॅकरों-व्यापारियों को ज्यादा फायदा दिलाने वाली मण्डियों तक पहुंच भी बनी है । बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक पहुंचने में छह घण्टे से ज्यादा नहीं लगते। सरकार इसे अब पांच घण्टे करने की योजना पर काम कर रही है। यही नहीं, सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर तक पक्की सड़क बिछाने का भी बिहार में काम चल रहा है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सच्चे विकास पुरुष हैं, जिन्होंने न्याय के साथ विकास के मूल मन्त्र के अनुरूप जो भी विकास कार्य करवाये, उसका सीधा फायदा राज्य के गरीबों तक पहुंचा है । दस साल में साढ़े 66 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कें बनवाईं, जिनमें साढ़े पांच हजार बड़े पुल भी बनाए गए। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 50 हजार किलोमीटर सड़कें बनवाई गईं। राज्य की 32 हजार दो सौ बसाहटों के लिए लगभग 38 हजार किलोमीटर ग्राम सड़कों के निर्माण का चरणबद्ध काम चल रहा है। श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार द्वारा करवाए गए विकास कार्य अपनी कहानी खुद बयान करते हैं।