नपा का यूजर कर अदा नहीं करेंगे व्यापारी

धारचूला। धारचूला व्यापार मंडल ने नगरपालिका द्वारा वसूले जा रहे यूजर कर जमा नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यूजर कर 20 से बढ़ा 50 रुपये किए जाने पर रोष जताया है। स्वीकृति के बाद भी आइडिया का मोबाइल टॉवर नहीं लगाए जाने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया। रविवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष बीएस थापा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें कुछ व्यापारियों द्वारा बंदी के दिन रविवार को भी दुकान ऽोले जाने पर नाराजगी जताई गई। श्रम विभाग द्वारा चालान किए जाने पर ऐसे व्यापारियों का सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नपा द्वारा यूजर कर की राशि बढ़ाए जाने पर रोष जताते हुए फिलहाल कर जमा नहीं करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में व्यापारी सोमवार को नपा अध्यक्ष से मिलेंगे और नगर की नालियों के संबंध में चर्चा करेंगे। बैठक में कहा गया कि मोबाइल टॉवर के लिए व्यापारी पूर्व में भी आंदोलन कर चुके हैं। इधर स्वीकृति के बाद भी आइडिया कंपनी के सर्वेयर स्थल का चयन नहीं किए हैं। इसे लेकर एक बार फिर आंदोलन चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आर्मी तिराहे से तड़कोट तक बदहाल सड़क, नपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऽेड़ों में बिजली पोल लगाने, सरकारी अस्पताल में सफाई व्यवस्था नहीं होने आदि मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों से भेंट कर शिकायत दर्ज कराने के प्रस्ताव पारित किए गए। प्रति दो माह में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ओम कापड़ी, जगदेव डोगरा, ओपी वर्मा, राजेश कुटियाल, नवीन ऽर्कवाल, प्रकाश कुमार गुंज्याल सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।