गिलानी के घर पर अलगाववादियों की बैठक

जम्मू । कश्मीर घाटी में सामान्य होते हालात व शहरों में लोगों की आवाजाही और यातायात में बढ़ोत्तरी को देखते हुए कटटरपंथी सईद अली गिलानी ने अपने निवास स्थान हैदरापोरा में प्रमुख अलगाववादी संगठनों के नेताओं को बुलाया है और आगे की रणनीति को लेकर बैठक जारी है। इन अलगाववादियों के समर्थक गिलानी के घर के बाहर खड़े हैं जो अलगाववादियों की बैठक में होने वाले निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।
कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में अलगाववादियों के सभी पक्षकारों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं जहां मीरवाइज उमर फारूक व मोहम्मद यासिन मलिक दोनों मिलकर इस बैठक के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। घाटी के बदले हालातों के दौरान अब अलगाववादियों की रणनीति क्या होगी और घाटी बंद को लेकर आगे क्या रोल रहेगा, इन्हीं मुददों को लेकर चर्चा जारी है। वहीं एयरपोर्ट रोड़ पर भी दर्जनों लोग इस बात के लिए इंतजार कर रहे हैं अब घाटी के लिए अलगाववादियों का अगला प्लान क्या है।