आज आयेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, वैश्विक तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना दो दिन के भारत दौरे पर रविवार शाम यहां पहुंचेंगे और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार सिरिसेना  सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपोजिशन मार्ट में वैश्विक तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन के सातवें सत्र में हिस्सा लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 180 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके बाद सोमवार की शाम को ही कोलंबो लौट जाएंगे।
भारत तंबाकू नियंत्रण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कन्वेंशन के लिए हर दूसरे वर्ष होने वाले सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। तंबाकू सेवन में कमी लाने के लिए यह एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संधि है।