अंर्तराष्ट्रीय बैडमिंटन में भारत की धमक, बिटबर्गर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे सौरभ

नई दिल्ली भारत के सौरभ वर्मा बिटबर्गर बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं। सेमीफाइनल में सौरभ ने डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हराया। खिताबी मुकाबले में सौरभ का सामना चीन के शी यूकी से होगा।विश्व में 57वीं रैंकिंग के सौरभ और 39 वीं रैंकिंग के एंटनसन के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था जिसमें सौरभ ने बाजी मार ली। पहले गेम में डेनमार्क के खिलाड़ी ने 6-3 की बढ़त बनायी। इसके बाद सौरभ ने लगातार चार अंक लेकर 7-6 की बढ़त बनायी। दोनों के बीच फिर मुकाबला 14-14 तक बराबरी का रहा लेकिन सौरभ ने इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए लगातार चार अंक लेकर 18-14 की बढ़त बनायी और 21-15 पर पहला गेम समाप्त कर दिया।हालांकि सौरभ के भाई समीर वर्मा को दूसरे सेमीपफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। चीन के शी यूकी समीर को 37 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया।