हरिद्वार धर्मनगरी में छाया घना कोहरा,

हरिद्वार में छाया घना कोहरा

हरिद्वार । बृहस्पतिवार को हरिद्वार ध्र्मनगरी में सपफेद घने कोहरे की चादर लिपटी रही। सुबह के समय कड़ाके की ठंड के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाइवे मार्ग पर वाहनों की गति में ब्रेक लगा। सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को दिन में ही अपनी वाहनों की लाईटें सड़क पर चलने केे लिये जलानी पड़ी। हाइवे पर वाहनों की गति ध्ीमी रहने से सुबह के समय सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी रही। स्कूली बच्चों को भी कड़ाके की ठंड में परेशानियां झेलनी पड़ी सुबह से ही ध्र्मनगरी में घना कोहरा छाया रहा। लोगों ने सर्दी को कम करने के उपाय तलाशे। बहुत सी जगहों पर लोगों ने अलाव की व्यवस्था कर सर्दी को दूर भगाने के उपाय किये। कड़ाके की ठंड ध्र्मनगरी में होने लगी है। सुबह शाम की सर्द हवायें लोगों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है। सुबह की डियूटी पर जाने वाले लोगों ने गर्म कपड़े पहनकर सड़क पर निकलने में ही भलाई समझी जबकि हरिद्वार ध्र्मनगरी के स्कूलों में गृह परीक्षायें भी प्रारंभ हो गई है। सर्दी के साथ ही गृह परीक्षा देने वाले स्कूली बच्चों को सुबह के समय कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। व्यापारियों द्वारा जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी को भगाने के प्रयास किये गये।

हरिद्वार के बाजारों में भी ठंड का असर दिखाई दिया। घने कोहरे से बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या में भी कापफी कमी होने लगी है। गंगा घाट भी घने कोहरे के चलते सुनसान नजर आये। सपफेद कोहरे की चादर सुबह के समय कई घंटों तक सड़कों पर दिखाई दी। जनजीवन घने कोहरे के चलते अस्त व्यस्त रहा। औद्योगिक क्षेत्रों की ओर कूच करने वाले कर्मचारियों को भी दिक्कतें हुई। घने कोहरे के साथ तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ाई बहुत से लोगों ने अपने घरों में घने कोहरे के चलते शरण ली। ठंड की दस्तक से लोगों की बैचेनियां बढ़ने लगनी हैं। बृहस्पतिवार को हरिद्वार ध्र्मनगरी के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण पफसलों पर भी आंशिक असर पड़ सकता है। किसानों को कोहरे के कारण खेतों में खड़ी सब्जियों की चिन्ता सताने लगी है। सुबह 10 बजे तक घना कोहरा सड़कों पर दिखाई दिया। वाहनों की गति इस दौरान ध्ीमी रही।