सेंट्रल जेल में गैस रिसाव से चार बंदी झुलसे, 2 की हालत गंभीर

जोधपुर । देश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली जोधपुर की सेन्ट्रल जेल में मंगलवार सुबह नाश्ता बनाते समय गैस पाइप लीक होने से आग लग गई। इससे चार बंदी झुलस गए, इनमें दो बंदियों की हालत गंभीर बताई गई है जिनको उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है।
मंगलवार सुबह करीब छह बजे रोजाना की तरह सेन्ट्रल जेल की रसोई में नाश्ते की तैयारियां की जा रही थी तब चूल्हा लगाने के दौरान गैस पाइप लीक होने से आग लग गई। अचानक हुई इस घटना से काम कर रहे तीन बंदी कमल, मानाराम सहित चार बंदी झुलस गए। रसोई में आग लगने की सूचना मिलते ही जेल में एक बारगी माहौल अफरा-तफरी का हो गया लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में घायल हुए लांगरी बंदियों को उपचार के लिए पहले जेल डिस्पेंसरी और बाद में सघन उपचार के लिए एमजीएच लेकर आया गया। मानाराम व कमल को महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है। इनकी हालत गंभीर है। शेष दो अन्य बंदियों का उपचार जेल में ही करवाया गया। आग से जेल की रसोई को भी नुकसान पहुंचा है और काफी सामान भी जला है।