जगदलपुर। शहर के विवेकानंद स्कूल में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाईन को दरकिनार करते हुए शाला परिसर के मैदान को मीना बाजार के आयोजन के लिए आवंटित कर दिया गया है। स्कूल में मीना बाजार लगने से बच्चे पढ़ाई के दौरान भी झूला और मीनाबाजार में ही उलझे रहते हैं। नियमों को ताक पर रखकर इसके लिए अनुमति के बदले मीना बाजार के संचालक स्कूल परिसर में स्टेज पर लोहे का स्थायी डोमनुमा शेड बनवाकर दे रहे है।
स्कूल परिसर में इस तरह की गतिविधियों को सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित कर रखा है। इसके बावजूद स्कूल के प्राचार्य ने मीनाबाजार संचालक को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया जिसके आधार पर नगर दंडाधिकारी ने आयुक्त को पत्र लिखकर स्कूल परिसर में मीनाबाजार के लिए फायर ब्रिगेड समेत अन्य सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिए। इधर बाजार संचालक से निगम ने पैसे वसूल किए और नियम विरूद्ध यहां मीनाबाजार लगाने के आदेश जारी कर दिए। प्राचार्य मनीष खत्री का कहना है कि उन्होंने जो अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है व नगर दंडाधिकारी से मिले लिखित आदेशों के बाद ही दिया है। इधर सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी स्कूल के मैदान या भवन को इस तरह से निजी आयोजनों के लिए आवंटित नहीं किया जाए। कोर्ट के आदेशों की परवाह भी स्थानीय अधिकारियों ने नहीं की।