श्रीजेश ने एशियन चैंपियंस ट्राॅफी का खिताब सैनिकों को समर्पित किया

नई दिल्ली । भारतीय हाॅकी टीम के कप्तान श्रीजेश ने एशियन चैंपियंस ट्राॅफी का खिताब सैनिकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि टीम ने अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए धैर्य के साथ खेला और खिताब पर कब्जा जमाया। कप्तान ने इस जीत को देशवासियों के लिए दिवाली का तोहफा बताया और इस जीत को सैनिकों को समर्पित किया।
सेमीफाइनल के हीरो रहे पीआर श्रीजेश चोट की वजह से पफाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह आकाश छिकते भारत के गोलकीपर रहे। भारत ने इससे पहले 2011 में यह खिताब जीता था।
इससे पहले स्वदेश वापसी पर भारतीय हाॅकी टीम का भव्य स्वागत किया गया। बेंगलुरू के  केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अîóे पर भारतीय टीम के कप्तान और खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
गौरतलब  है कि रविवार को भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से हराकर  एशियन चैंपियंस ट्राॅफी का खिताब जीता था।