नई टिहरी। राज्य स्थापना की 16 वी वर्ष गाॅंठ के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा सभी सरकारी भवनो पर 8 व 9 नवम्बर को प्रकाशमान किया जायेगा जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने राज्य स्थापना कार्यक्रमों को सम्पन्न करने के लिये विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं संयोजक नामित किये उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने दावित्वों का सही ढगं से परिपालन करते हुये राज्य स्थापना दिवस समारोह को सम्पन्न कराने में सहयोग करेगें।
शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में आहुत बैठक के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों के तहत 8 नवम्बर को प्रातः 9 बजे डाईजर से बौराडी स्टेडियम तक क्राॅस कन्ट्री दौड का आयोजन क्रीडा विभाग द्वारा किया जायेगा, तथा सांय को सभी सरकारी इमारतों पर रोशनी की जायेगी।
राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ प्रातः 9 बजे सुमन चैक से प्रभात पफेरी से किया जायेगा जिसमें स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रायें शिरकत करेगीं प्रभात पफेरी बौराडी मैदान में समाप्त होगी मुख्य समारोह बौराडी स्टेडियम में आयोजित होगा जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री बतौर मुख्य अतिथी शिरकत करेगें, प्रभारी मंत्री ध्वजा रोहण के साथ ही पुलिस व एन सी सी परेड की सलामी लेगें, इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के शहिदों को श्रद्धाजंली दी जायेगी और राज्य आन्दोलन कारियों को सम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा, इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी,
समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी इसके साथ ही क्राॅस कन्ट्री रेस में सफल प्रतिभागियो के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देने वाले शिक्षण संस्थाओं के बच्चों को पुरूस्कृत किया जायेगा,
इस अवसर पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपूर के द्वारा भारत सरकार की एडिब योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय बौराडी में दिब्यागजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों के वितरण तथा परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा, मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ अर्जुन सिह सेंगर तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदोरीया को इस शिविर के सपफल आयोजन के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी एस के बरनवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र गौड, प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी, परियोजना निदेशक भरत चन्द्र भटट, उपजिलाधिकारी टिहरी चतर सिहं चैहान, जिला अर्थ संख्याधिकारी बी के पुरी अधिसाशी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, जल निगम आलोक कुमार तहसीलदार टिहरी सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।