राजनाथ कल से तीन दिन के बहरीन दौरे पर

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को तीन दिन के दौरे पर बहरीन जाएंगे। गृहमंत्री के बहरीन के शाह हमाद बिन ईसा अल खलीफा से भी मिलने की संभावना है। बहरीन के आंतरिक मामलों के मंत्री की पिछले साल भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। राजनाथ के दौरे में दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र और मानव तस्करी रोकने के करार पर दस्तखत होने की संभावना है। दोनों देश रक्षा क्षेत्र में सहयोग के बारे में भी चर्चा करेंगे।
श्री सिंह बहरीन के आंतरिक मामलों के मंत्री ले. जनरल शेख रशीद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा के साथ दोपक्षीय वार्ता करेंगे। इसमें मानव तस्करी रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा होगी जिसके बाद एक करार पर दस्तखत होने की संभावना है। इस करार के तहत दोनों देश मानव तस्करी रोकने के उपायों, प्रभावित लोगों के बचाव और उन्हें उनके देश भेजने में सहयोग करेंगे। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया के बाद मानव तस्करी का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है और भारत इसके केंद्र में है। भारत और बहरीन के लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं और भारत 4 लाख से अधिक नागरिक बहरीन में रहते हैं।