मुठभेड़ की एनआईए की बजाये न्यायिक जांच होनी चाहिएः करात

नई दिल्ली । माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रकाश करात ने मंगलवार को कहा कि जिस तेजी से भोपाल केंद्रीय कारागार से सिमी के  आठ आतंकवादियों के जेल से फरार होने और फिर मुठभेड़ में मारे जाने की खबर आई, उससे संदेह पैदा होता है और इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की बजाय इस पुरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा सच जल्द से जल्द सबके सामने आना चाहिए।